शिक्षा से ही समाज का निर्माण

जमशेदपुर: मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कोल्हान आयुक्त राकेश कुमार उपस्थित थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर और पंडित मोतीलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. श्री कुमार ने स्कूली बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

जमशेदपुर: मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कोल्हान आयुक्त राकेश कुमार उपस्थित थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर और पंडित मोतीलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

श्री कुमार ने स्कूली बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही सभ्य समाज का निर्माण होता है. कोई भी बच्च कमजोर नहीं होता, उसे बेहतर माहौल मिले तो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं. अभिभावकों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ ही नैतिक शिक्षा देने का आह्वान किया गया.

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल आशु तिवारी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कहा कि स्कूल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है. ब्रिटिश काउंसिल द्वारा स्कूल को आइएसए अवार्ड से भी नवाजा गया है. जेजे ईरानी एक्सीलेंस अवार्ड में भी बेहतर प्रदर्शन करने संबंधी बातों से सबों को अवगत कराया.

इस मौके पर स्कूली बच्चों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिसके जरिये संदेश दिया गया कि अगर हम जरूरतमंदों को सहारा नहीं देंगे तो उनकी देखभाल कौन करेगा. इस मौके पर एकेडमिक के साथ ही अन्य सभी क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. दसवीं के छात्र अनुकूल को प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित किया गया. 10 सी को बेस्ट क्लास का अवार्ड दिया गया.

Next Article

Exit mobile version