7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैर टिस्को क्षेत्र में लगेंगे 406 ट्रांसफॉर्मर

जमशेदपुर: गैर टिस्को क्षेत्र समेत कोल्हान में बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड 165 करोड़ रुपये खर्च करेगी. 2015-16 वित्तीय वर्ष में इस पैसे से क्षेत्र में 712 नये ट्रांसफॉर्मर (अधिक लोड व खराब) और 1,100 किलो मीटर तार (जजर्र व पुराने) बदले जायेंगे. इसके लिए झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड […]

जमशेदपुर: गैर टिस्को क्षेत्र समेत कोल्हान में बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड 165 करोड़ रुपये खर्च करेगी. 2015-16 वित्तीय वर्ष में इस पैसे से क्षेत्र में 712 नये ट्रांसफॉर्मर (अधिक लोड व खराब) और 1,100 किलो मीटर तार (जजर्र व पुराने) बदले जायेंगे.

इसके लिए झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड (जेएसइबी) ने मंजूरी दे दी है. जमशेदपुर सर्किल में 406 नये ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. विद्युत जीएम ने बताया कि कहीं भी विद्युत समस्या हो (तार टूटे, जले या ट्रांसफॉर्मर जले) तो इसकी सूचना दें. इसके लिए सब डिवीजन स्तर पर हेल्प लाइन नंबर जारी किये गये हैं. इसकी मॉनीटरिंग कार्यपालक अभियंता करेंगे.

गैर टिस्को क्षेत्र समेत कोल्हान में ट्रांसफॉर्मर, तार बदलने समेत अन्य आधारभूत संरचना दुरुस्त करने के प्रस्ताव को जेएसइबी ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए 165 करोड़ रुपये बजट रखा गया है. गैर टिस्को क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रुपये खर्च होगा. – एपी सिंह विद्युत जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड, जेएसइबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें