जुस्को: मोबाइल एप्स से करें बिजली-पानी बिल का पेमेंट
जमशेदपुर: जुस्को ने बिजली व पानी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मोबाइल एप्स विकसित किया है. इसके तहत उपभोक्ता घर बैठे पानी और बिजली बिल इस मोबाइल एप्स के जरिये भुगतान कर सकते हैं. उपभोक्ता इसे अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर रिजार्च करायेंगे. इसके लिए ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद बिल भुगतान […]
जमशेदपुर: जुस्को ने बिजली व पानी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मोबाइल एप्स विकसित किया है. इसके तहत उपभोक्ता घर बैठे पानी और बिजली बिल इस मोबाइल एप्स के जरिये भुगतान कर सकते हैं. उपभोक्ता इसे अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर रिजार्च करायेंगे.
इसके लिए ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद बिल भुगतान करना काफी आसान हो जायेगा. जुस्को की ओर से करीब 60 हजार घरों में पानी और बिजली का कनेक्शन टाटा लीज एरिया में दिया गया है, जबकि बाहर में करीब 20 हजार घरों में इस तरह के कनेक्शन दिये गये हैं.
इससे पहले जुस्को ने बिलिंग और ग्राहकों के सहयोग से नये बिलिंग सिस्टम को विकसित किया था. इसका लाभ लोग उठा रहे हैं. अब एक और नयी व्यवस्था शुरू की गयी है. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को टाटा स्टील के वीपी (कॉरपोरेट सर्विसेज) सुनील भास्करन इसे आधिकारिक तौर पर लांच करेंगे. इसके लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस मौके पर जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर समेत कई लोग मौजूद रहेंगे.
ग्राहकों की सहूलियत का ध्यान : जुस्को: जुस्को के प्रवक्ता राजेश राजन ने मोबाइल एप्स के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया. उन्होंने इतना कहा कि ग्राहकों की सहूलियत का जुस्को ध्यान रखती है. इसी कड़ी में नयी सुविधा की शुरुआत की गयी है.