6-7 अप्रैल से जमा होगी हज की पहली किस्त
जमशेदपुर: हज यात्रा 2015 पर जाने वाले जमशेदपुर के 194 आजमीन ए हज को पहली किस्त के रूप में 81 हजार रुपये जमा कराने होंगे. अप्रैल के पहले सप्ताह में (6-7 अप्रैल) जब बैंक खुलेंगे तो एसबीआइ की शाखा से सेंट्रल हज कमेटी के एकाउंट में यह राशि जमा करानी होगी. जमशेदपुर हज कमेटी ने […]
जमशेदपुर: हज यात्रा 2015 पर जाने वाले जमशेदपुर के 194 आजमीन ए हज को पहली किस्त के रूप में 81 हजार रुपये जमा कराने होंगे. अप्रैल के पहले सप्ताह में (6-7 अप्रैल) जब बैंक खुलेंगे तो एसबीआइ की शाखा से सेंट्रल हज कमेटी के एकाउंट में यह राशि जमा करानी होगी. जमशेदपुर हज कमेटी ने बताया कि जिन लोगों का नाम लॉटरी में फाइनल हो गया है, उन्हें कमेटी की ओर से पेइंग स्लिप दी जायेगी.
इसके आधार पर वे अपने रुपये बैंक खाते में जमा करायेंगे. हज यात्र पर जाने के लिए ग्रीन और अजीजीया दो कैटेगरी में लोग सफर करते हैं. दोनों कैटेगरी में यात्र का किराया अलग-अलग होता है. अंतिम किस्त यात्र के 45 दिन पहले वसूली जाती है, जिसमें दोनों ही कैटेगरी में अंतर होता है, लेकिन पहली किस्त में दोनों श्रेणियों में यात्र करने वालों को 81-81 हजार रुपये ही चुकाने होंगे. हज कमेटी के सदस्यों ने बताया कि एक-दो दिनों में पैसा जिस मद में जमा करने को है उसका कवर हेड नंबर जारी कर दिया जायेगा.
वेटिंग लिस्ट क्लीयर कराने की अपील. वहीं, जमशेदपुर के वेटिंग लिस्ट वाले 275 यात्रियों को भी हज का मौका मिले, इसके लिए दिल्ली में आयोजित बैठक में झारखंड हज कमेटी के पदाधिकारियों ने 562 यात्रियों की लंबी वेटिंग लिस्ट को क्लीयर कराने का अपील की है. सेंट्रल हज कमेटी, मुंबई की ओर से फिलहाल कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है. वेटिंग लिस्ट वाले यात्री हर दिन जमशेदपुर हज कमेटी से संपर्क कर अपना स्टेटस पता लगा रहे हैं.