शहर के 15 व्यापारियों का बैंक अकाउंट फ्रीज

जमशेदपुर: नोटिस देने के बावजूद टैक्स भुगतान नहीं करने वाले 15 व्यापारियों का बैंक एकाउंट सेल्स टैक्स विभाग ने फ्रीज कर दिया है. विभाग के नागरीय अंचल द्वारा यह कार्रवाई की गयी है. व्यापारियों द्वारा फिर भी टैक्स का भुगतान नहीं किया गया तो विभाग उनके एकाउंट से पैसे निकाल कर सरकारी खाते में जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 8:04 AM
जमशेदपुर: नोटिस देने के बावजूद टैक्स भुगतान नहीं करने वाले 15 व्यापारियों का बैंक एकाउंट सेल्स टैक्स विभाग ने फ्रीज कर दिया है. विभाग के नागरीय अंचल द्वारा यह कार्रवाई की गयी है. व्यापारियों द्वारा फिर भी टैक्स का भुगतान नहीं किया गया तो विभाग उनके एकाउंट से पैसे निकाल कर सरकारी खाते में जमा कर देगा.

फ्रीज किये गये बैंक एकाउंट के सारे ट्रांजेक्शन को भी रोक दिया गया है. सेल्स टैक्स विभाग बाकी बकायेदारों के भी बैंक एकाउंट फ्रीज करने की तैयारी कर रहा है. विभाग ऑपरेशनल बैंक एकाउंट और ज्यादा पैसे वाले एकाउंट का पता लगा रहा है ताकि उससे टैक्स की रिकवरी की जा सके.

कई ठेका कंपनियों पर शिकंजा : सेल्स टैक्स विभाग द्वारा टाटा स्टील, टाटा मोटर्स समेत तमाम कंपनियों के लिए काम करने वाली विभिन्न ठेका कंपनियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. ताकि पैसे की कटौती वहीं से होकर सीधे सेल्स टैक्स विभाग के एकाउंट में चला जाये.
भुगतान करें, नहीं तो कार्रवाई : संयुक्त आयुक्त. सेल्स टैक्स के संयुक्त आयुक्त रंजन सिन्हा ने बताया कि अगर टैक्स का भुगतान नहीं किया जाता है तो ऐसे करदाताओं की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैंक एकाउंट को फ्रीज करने के अलावा संपत्ति को भी अटैच किया जा सकता है. इसके लिए कड़े कदम उठाने के लिए हर अंचल को निर्देश दिया गया है.