एनओसी में फंसा तीन गांव का पानी
संवाददाता, किरीबुरूकरमपदा, नवागांव एवं मनगांव के ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति का सपना एनओसी के भंवरजाल में फंसकर रह गया है. सेल का किरीबुरू खदान प्रबंधन पाइप लाइन के जरिये तीनों गांवों में पेयजल पहुंचाने के लिए निविदा कर चुका है लेकिन कार्य कराने के लिए वन विभाग से अब तक एनओसी नहीं मिली है. किरीबुरू […]
संवाददाता, किरीबुरूकरमपदा, नवागांव एवं मनगांव के ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति का सपना एनओसी के भंवरजाल में फंसकर रह गया है. सेल का किरीबुरू खदान प्रबंधन पाइप लाइन के जरिये तीनों गांवों में पेयजल पहुंचाने के लिए निविदा कर चुका है लेकिन कार्य कराने के लिए वन विभाग से अब तक एनओसी नहीं मिली है. किरीबुरू दौरे पर आये पीसीसीएफ व अन्य अधिकारियों ने स्पष्ट कहा था कि गांवों में पानी की आपूर्ति में वन विभाग रुकावट नहीं बनेगा. बावजूद इस कार्य के लिए अनुमति नहीं मिल सकी है. ग्रामीण नाले का दूषित व लाल पानी पीने को मजबूर है. सेल महाप्रबंधक के इमा राजू ने कहा कि मामले को लेकर आयुक्त ने भी समाधान का भरोसा दिया है. वन विभाग से अनुमति मिलने के साथ पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ होगा. वहीं चंद्रराम मुंडा व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि अगर वन विभाग चाहता तो दो साल पूर्व ही ग्रामीणों को पेयजल मिल गया होता.