नहीं आये ऑर्थो के डॉक्टर, लौटे मरीज
जमशेदपुर: सदर अस्पताल, खासमहल में सोमवार को विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगे शिविर में ऑर्थो के डॉक्टर नहीं आये. इस कारण कई मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा. अस्पताल में हर माह पांच और 25 तारीख को विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर लगाया जाता है. इसमें जिले भर से लोग आते हैं. […]
जमशेदपुर: सदर अस्पताल, खासमहल में सोमवार को विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगे शिविर में ऑर्थो के डॉक्टर नहीं आये.
इस कारण कई मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा. अस्पताल में हर माह पांच और 25 तारीख को विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर लगाया जाता है.
इसमें जिले भर से लोग आते हैं. हर बार किसी न किसी वजह से शिविर में डॉक्टर नहीं आते हैं, जिससे प्रमाणपत्र बनवाने आये लोगों को काफी परेशानी होती है. इनमें से कई लोग शिविर तक आने-जाने का खर्च भी नहीं जुटा पाते हैं. वे लिफ्ट लेकर या अन्य माध्यम से शिविर में आते हैं, पर उन्हें निराशा ही हाथ लगती है.