आज हड़ताल पर रहेंगे ट्रैवल एजेंट

जमशेदपुर: देश की एयरलाइंस कंपनियों ने बुकिंग की एवज में एजेंटों को दिया जाने वाला बिजनेस कमीशन बंद कर दिया है. इसके विरोध में मंगलवार को शहर के ट्रैवल एजेंट हड़ताल पर रहेंगे. ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया से पंजीकृत और गैर पंजीकृत सभी ट्रैवल एजेंसियां आंदोलन में शामिल होंगी. इस संबंध में ट्रैवल लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

जमशेदपुर: देश की एयरलाइंस कंपनियों ने बुकिंग की एवज में एजेंटों को दिया जाने वाला बिजनेस कमीशन बंद कर दिया है. इसके विरोध में मंगलवार को शहर के ट्रैवल एजेंट हड़ताल पर रहेंगे.

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया से पंजीकृत और गैर पंजीकृत सभी ट्रैवल एजेंसियां आंदोलन में शामिल होंगी. इस संबंध में ट्रैवल लाइन के निदेशक अनीस खिरवाल और मंटू अग्रवाल ने बताया कि ट्रैवल एजेंसियां एयरलाइंस कंपनियों को 80 फीसदी व्यापार उपलब्ध कराती हैं और अब वे उनके ही पेट पर लात मारने जा रही हैं.

श्री खिरवाल और श्री अग्रवाल ने बताया कि करीब तीन हजार से अधिक ट्रैवल एजेंसी अपने माध्यम से लगभग एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध करा रही हैं. इस स्थिती में बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version