मलेरिया विभाग में नियुक्त हुए स्टाफ
संवाददाता, जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग में सभी प्रतिनियुक्तियां रद्द होने के बाद चाईबासा भेजे गये जिला मलेरिया विभाग के कर्मचारियों को वापस बुला लिया गया है. इस संबंध में सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा था. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ बीबी टोप्पो ने बताया कि कार्यालय में स्टाफ नहीं रहने के कारण मलेरिया विभाग […]
संवाददाता, जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग में सभी प्रतिनियुक्तियां रद्द होने के बाद चाईबासा भेजे गये जिला मलेरिया विभाग के कर्मचारियों को वापस बुला लिया गया है. इस संबंध में सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा था. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ बीबी टोप्पो ने बताया कि कार्यालय में स्टाफ नहीं रहने के कारण मलेरिया विभाग के अभियान बंद हो गये थे. अब स्टाफ आ गये हैं, अभियान शुरू कर दिया जायेगा. मलेरिया विभाग का कार्यजिला मलेरिया विभाग मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए कार्य करता है. विभाग के कर्मी मच्छरजनित बीमारी की जानकारी देने के साथ मच्छर दानी वितरण व अन्य कार्य करते हैं. इसके साथ ही डीडीटी का छिड़काव, गांव व शहरों में मलेरिया से ग्रसित मरीजों की खोज करना, उनका इलाज व दवा की व्यवस्था करना है.