दो दिन में ही चलने लगेंगे मरीज : डॉ विपिन (दुबे जी की होगी फोटो, अभी दिख नहीं रही है)
अहमदाबाद के शैलबी अस्पताल में नयी तकनीक से घुटना प्रत्यारोपण (फ्लैग-देवांता सेंटर में लगा मेडिकल कैंप, 56 लोगों की हुई जांचउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भालुबासा स्थित देवांता सेंटर में शुक्रवार को लगे कैंप में डॉ विपिन कुमार सिंह ने 56 लोगों की जांच की और आवश्यक परामर्श प्रदान किया. डॉ सिंह ने कहा कि अहमदाबाद स्थित […]
अहमदाबाद के शैलबी अस्पताल में नयी तकनीक से घुटना प्रत्यारोपण (फ्लैग-देवांता सेंटर में लगा मेडिकल कैंप, 56 लोगों की हुई जांचउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भालुबासा स्थित देवांता सेंटर में शुक्रवार को लगे कैंप में डॉ विपिन कुमार सिंह ने 56 लोगों की जांच की और आवश्यक परामर्श प्रदान किया. डॉ सिंह ने कहा कि अहमदाबाद स्थित शैलबी अस्पताल में नयी तकनीक से घुटनों का प्रत्यारोपण किया जा रहा है. घुटना प्रत्यारोपण करानेवाले मरीज दो दिन के अंदर चलने की स्थिति में आ जाते हैं. शैलबी अस्पताल में ऑपरेशन करानेवालों को देवांता सेंटर में फिजियोथेरेपी की सुविधा डॉ अर्चना कुमारी प्रदान करेंगी. देवांता सेंटर के प्रबंधक रवि जग्गी ने बताया कि कैंप में आये लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया गया उसके बाद बारी-बारी से चिकित्सक ने उनकी जांच की तथा परामर्श दिया. डॉ सिंह ने कहा कि घुटनों के दर्द को प्रारंभिक स्थिति से ही गंभीरता के साथ लेना चाहिए. शुरुआत में ही यदि घुटनों पर यदि अनावश्यक वजन देना बंद कर दिया जाये तो बड़ी परेशानियों से बचा जा सकता है.