अप्रैल में बना लें विलेज डेवलपमेंट प्लान : प्रधान सचिव
जमशेदपुर: ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाइ) के कार्य की प्रगति की समीक्षा की. वीसी में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, डीडीसी लाल मोहन महतो, पटमदा और गुड़ाबांधा के बीडीओ शामिल थे. वीसी में बताया गया कि सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा पटमदा के बांगुड़दा […]
जमशेदपुर: ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाइ) के कार्य की प्रगति की समीक्षा की. वीसी में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, डीडीसी लाल मोहन महतो, पटमदा और गुड़ाबांधा के बीडीओ शामिल थे. वीसी में बताया गया कि सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा पटमदा के बांगुड़दा और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु द्वारा गुड़ाबांधा के भालकी का आदर्श ग्राम के रूप में चयन किया गया है. दोनों स्थानों पर सर्वे का काम कर लिया गया है तथा डाटा इंट्री का काम अंतिम स्थिति में है. प्रधान सचिव ने अप्रैल में दोनों आदर्श ग्राम का विलेज डेवलपमेंट प्लान बना लेने तथा आवश्यकता अनुसार इसमें अच्छा काम करने वाले एनजीओ की मदद लेने का निर्देश दिया.