मनरेगा: 1 अप्रैल से बंद हो जायेगा जिले का इएफएमएस एकाउंट

वरीय संवाददाता: जमशेदपुरमनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह एवं ग्रामीण विकास विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी के रवि कुमार ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर मनरेगा की समीक्षा की. मनरेगा आयुक्त ने 1 अप्रैल से जिले का इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजर सिस्टम ( इएफएमएस ) एकाउंट बंद कर देने का निर्देश दिया. अब पूरे राज्य में राजधानी से सेंट्रलाइज इएफएमएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:04 PM

वरीय संवाददाता: जमशेदपुरमनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह एवं ग्रामीण विकास विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी के रवि कुमार ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर मनरेगा की समीक्षा की. मनरेगा आयुक्त ने 1 अप्रैल से जिले का इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजर सिस्टम ( इएफएमएस ) एकाउंट बंद कर देने का निर्देश दिया. अब पूरे राज्य में राजधानी से सेंट्रलाइज इएफएमएस एकाउंट कारगर रहेगा. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से पंचायत स्तर पर फंड ट्रांसफर ऑर्डर ( एफटीओ) जारी होगा. इसके लिए उन्होंने सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव का डिजिटल सिग्नेचर बना लेने का निर्देश दिया. डीडीसी लाल मोहन महतो ने बताया कि जिले के 11 प्रखंड मंे से 7 प्रखंड के मुखिया और पंचायत सचिव का डिजिटल सिग्नेचर बन चुका है. शेष चार प्रखंड के मुखिया और पंचायत सचिव का डिजिटल सिग्नेचर आ चुका है, जिसे जल्द ही रांची भेज दिया जायेगा. मनरेगा में अब तक प्रखंड स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम (इएफएमएस) लागू था और प्रखंड से सीधे भुगतान होता था, लेकिन अब पंचायत स्तर पर इएफएमएस लागू करने की तैयारी है. इसके लिए पंचायत सेवक प्रथम हस्ताक्षरी और मुखिया द्वितीय हस्ताक्षरी होंगे, जिनके हस्ताक्षर से एफटीओ बनेगा और उस पंचायत में काम करने वाले मनरेगा श्रमिकों को सीधे भुगतान किया जायेगा. मनरेगा आयुक्त ने बेयरफूट इंजीनियर के चयन की प्रगति की जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि बेयरफूट इंजीनियर का चयन कर सूची भेजी जा चुकी है. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2015-16 की मनरेगा की योजना की स्वीकृति देने तथा एक्टिव वर्कर का शत प्रतिशत आधार सीडिंग एकाउंट फ्रिजिंग करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version