चाहें तो चाईबासा में ले सकते हैं

बिरसानगर व मानगो से छात्राओं का अपहरणवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के दो थानों (बिरसानगर और मानगो) में दो छात्राओं के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. पहली घटना में मानगो कुमरुम बस्ती की है. मैट्रिक की परीक्षा दे चुकी छात्रा 25 मार्च को अपने घर से निकली और वापस नहीं लौटी. छानबीन में छात्रा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:04 PM

बिरसानगर व मानगो से छात्राओं का अपहरणवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के दो थानों (बिरसानगर और मानगो) में दो छात्राओं के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. पहली घटना में मानगो कुमरुम बस्ती की है. मैट्रिक की परीक्षा दे चुकी छात्रा 25 मार्च को अपने घर से निकली और वापस नहीं लौटी. छानबीन में छात्रा के पिता को पता चला कि लक्ष्मण मांझी नामक युवक छात्रा को भगा कर ले गया है. इससे पूर्व लक्ष्मण ने कई बार उनकी बेटी से छेड़खानी की थी. वहीं दूसरी घटना में बिरसानगर जोन 1 ए में रहने वाली सह ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा का अपहरण कर लिया गया. घटना 21 मार्च की है. छात्रा घर से कॉलेज के निकली और वापस नहीं पहुंची. खोजबीन के बाद पता चला कि जोन नंबर 11 में रहने वाला रुपेश कुमार, बॉबी कुमार, सुमित कुमार, आशीष कुमार, रतन राव तथा रतन की पत्नी ने छात्रा का अपहरण कर लिया है. पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version