गाजे बाजे के साथ निकली रामनवमी की झांकी

जमशेदपुर. साकची के शहीद चौक स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर प्रांगण से शुक्रवार की शाम कलश यात्रा निकाली गयी. यह मंदिर प्रांगण से स्वर्णरेखा नदी पहुंची. यहां 44 भक्तों ने कलश में नदी से जल उठाया. इसके बाद कलश यात्रा एमजीएम गोल चक्कर से शीतला मंदिर गोल चक्कर होते हुए साकची शहीद चौक पहुंची. कलश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:04 PM

जमशेदपुर. साकची के शहीद चौक स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर प्रांगण से शुक्रवार की शाम कलश यात्रा निकाली गयी. यह मंदिर प्रांगण से स्वर्णरेखा नदी पहुंची. यहां 44 भक्तों ने कलश में नदी से जल उठाया. इसके बाद कलश यात्रा एमजीएम गोल चक्कर से शीतला मंदिर गोल चक्कर होते हुए साकची शहीद चौक पहुंची. कलश यात्रा के साथ निकली झांकियां, विद्युत सज्जा, आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही. कलश यात्रा में अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश साहू, कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा, मुकेश सिंह, विक्रम सिंह, प्रणव महतो, प्रह्लाद साहू, सूरज प्रसाद, जितेंद्र शर्मा, राहुल कुमार, आदि शामिल रहे. रामनवमी पूजा आज : मंदिर कमेटी की ओर से 28 मार्च की सुबह 11 बजे पूजा की जायेगी. 29 मार्च को मंदिर परिसर में माता का जागरण होगा.

Next Article

Exit mobile version