एक अप्रैल से मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बैंक खाते में : बीडीओ

विकास योजनाओं की जानकारी ली गयीफोटो27 आरजेएन 1 – बैठक में उपस्थित पदाधिकारी.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को पंचायत सेवक, रोजगार सेवक एवं मुखियाओं की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति की उपस्थिति में आयोजित हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रही आइपीपी योजना के तहत विकास योजनाओं की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:04 PM

विकास योजनाओं की जानकारी ली गयीफोटो27 आरजेएन 1 – बैठक में उपस्थित पदाधिकारी.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को पंचायत सेवक, रोजगार सेवक एवं मुखियाओं की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति की उपस्थिति में आयोजित हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रही आइपीपी योजना के तहत विकास योजनाओं की जानकारी ली गयी. साथ ही इस योजना के कार्य प्रगति की एक प्रति प्रखंड में जमा करने को कहा गया. बैठक में पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवकों का डिजिटल हस्ताक्षर भी मांगा गया. ताकि एक अप्रैल से मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों के खाते में मजदूरी का भुगतान किया जा सके. पहले मजदूरों को मजदूरी प्रखंड कार्यालय से भेजा जाता था. अब पंचायत से सीधे मजदूरों के खाते में मजदूरी का भुगतान किया जायेगा. बैठक में इंदिरा आवास के संबंध में भी चरचा की गयी. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति के अलावा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोतीलाल मुंडा, रश्मि लामाय, कनीय अभियंता सचिन तियु, मुखिया सिलमोहन पूर्ति, सुराय मुर्मू, त्रिलोचन उरांव, जवाहरलाल सरदार, शंभु सरदार, डुमनी हेंब्रम, लक्ष्मी कुजूर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version