300 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली

फोटो27 नोवा 1 – दिरीबुरू में भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान.प्रतिनिधि, नोवामुंडीदिरीबुरू पंचायत के नवागांव में प्रफुल्लो महाकुड़ के नेतृत्व में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसमें 300 लोगों को भाजपा की ऑनलाइन सदस्यता दिलायी गयी. इस मौके पर महेंद्र महाकुड़, केशनी बारीक, प्रेम बारीक, रामचंद्र गोप, चरण सुरेन, गुरुचरण गोप समेत अनेक लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:04 PM

फोटो27 नोवा 1 – दिरीबुरू में भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान.प्रतिनिधि, नोवामुंडीदिरीबुरू पंचायत के नवागांव में प्रफुल्लो महाकुड़ के नेतृत्व में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसमें 300 लोगों को भाजपा की ऑनलाइन सदस्यता दिलायी गयी. इस मौके पर महेंद्र महाकुड़, केशनी बारीक, प्रेम बारीक, रामचंद्र गोप, चरण सुरेन, गुरुचरण गोप समेत अनेक लोगों ने शिरकत की.आधार का पंजीयन शुरू प्रतिनिधि, नोवामुंडीप्र्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में आधार कार्ड के लिए शुक्रवार से पंजीयन शुरू हो गया है. आधार कार्ड से वंचित लोगों की भीड़ पंजीकरण के लिए उमड़ने लगी है. बीडीओ अमरेन डांग ने बताया कि तीन दिनों के लिए टीम को बुलाया गया है. जरूरत पड़ी तो पंचायतवार शिविर लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version