सोनुवा में वासंती दुर्गा पूजा की धूम

फोटो27 सोनुवा 2 – वासंती पूजा में उमड़ी भक्तों की भीड़.प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा प्रखंड के चेकनाका स्थित दुर्गा मंदिर व पोड़ाहाट गांव में प्रतिमा स्थापित कर शुक्रवार को मां वासंती की अष्टमी पूजा का आयोजन किया गया़ मौके पर भक्तों ने माता वासंती की पूजा-अर्चना की और सुख-शांति की कामना की़ पूजा को देखने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:04 PM

फोटो27 सोनुवा 2 – वासंती पूजा में उमड़ी भक्तों की भीड़.प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा प्रखंड के चेकनाका स्थित दुर्गा मंदिर व पोड़ाहाट गांव में प्रतिमा स्थापित कर शुक्रवार को मां वासंती की अष्टमी पूजा का आयोजन किया गया़ मौके पर भक्तों ने माता वासंती की पूजा-अर्चना की और सुख-शांति की कामना की़ पूजा को देखने के लिए दोनों जगह काफी संख्या में महिला व पुरुष भक्त पूजा स्थल पर पहुंचे हुए थे़ पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.