नगर पर्षद का ट्रैक्टर गंगदी छोड़ उठा रहा है बिल्डिंग का मलबा

तसवीर फाइल 26-14 में बिल्डिंग का मलबा उठाते नप का ट्रैक्टर प्रतिनिधि,चक्रधरपुरशहर के विभिन्न वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. परंतु नगर पर्षद का ट्रैक्टर बिल्डिंग का मलबा उठाने में उपयोग किया जा रहा है. पुरानी रांची रोड में स्थित इलाहबाद बैंक के समीप एक मकान की मरम्मत किया जा रहा है. मरम्मत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:04 PM

तसवीर फाइल 26-14 में बिल्डिंग का मलबा उठाते नप का ट्रैक्टर प्रतिनिधि,चक्रधरपुरशहर के विभिन्न वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. परंतु नगर पर्षद का ट्रैक्टर बिल्डिंग का मलबा उठाने में उपयोग किया जा रहा है. पुरानी रांची रोड में स्थित इलाहबाद बैंक के समीप एक मकान की मरम्मत किया जा रहा है. मरम्मत के दौरान मकान का मलबा निकाल कर बैंक के बगल में डाल दिया गया है. उक्त मलबा को उठाने में नगर पर्षद ट्रैक्टर का उपयोग हो रहा है. जबकि मकान मालिक के द्वारा ही मकान के मलबे को उठा कर रास्ता को साफ करना है, परंतु नगर पर्षद के ट्रैक्टर द्वारा मलबे को साफ किया जा रहा है. ज्ञात हो कि आगामी 28 मार्च को रामनवमी का त्योहार है. त्योहार को देखते हुए विभिन्न वार्ड गली, मुहल्ले की साफ-सफाई कार्य नपा द्वारा करना है. इस संबंध में जब नगर पर्षद के अध्यक्ष रोशनी टोप्पो से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है.कार्यालय के कर्मचारियों से वार्ता कर कारवाई किया जाएगा. नगर पर्षद के ट्रैक्टर से वार्ड की सफाई करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version