पांच रविवार को बूथ पर रहेंगे बीएलओ (फोटो दुबेजी की)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबीएलओ सभी वोटरों का आधार नंबर, इ-मेल आइडी और मोबाइल नंबर प्राप्त करेंगे. साथ ही पांच रविवार को बीएलओ अपने बूथों पर सभी प्रपत्रों और मतदाता सूची के साथ रहेंगे. यह जानकारी एसडीओ प्रेम रंजन ने सिदगोड़ा टाउन हॉल में जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र (पूर्वी एवं पश्चिम विधान सभा) के बीएलओ को राष्ट्रीय निर्वाचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 10:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबीएलओ सभी वोटरों का आधार नंबर, इ-मेल आइडी और मोबाइल नंबर प्राप्त करेंगे. साथ ही पांच रविवार को बीएलओ अपने बूथों पर सभी प्रपत्रों और मतदाता सूची के साथ रहेंगे. यह जानकारी एसडीओ प्रेम रंजन ने सिदगोड़ा टाउन हॉल में जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र (पूर्वी एवं पश्चिम विधान सभा) के बीएलओ को राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम( नरपाप) की ट्रेनिंग में दी. ट्रेनिंग में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, कार्यपालक दंडाधिकारी यस्मिता सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी अनिता केरकेट्टा, कार्यपालक दंडाधिकारी राजश्री बाखला तथा पूर्वी एवं पश्चिम जमशेदपुर( जेएनएसी क्षेत्र) के लगभग साढ़े छह सौ बीएलओ मौजूद थे.ट्रेनिंग में बताया गया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.ट्रेनिंग में कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी दी गयी. ट्रेनिंग में प्रतिशत वार उपलब्धि की रिपोर्ट देने के लिए तय तिथि की जानकारी दी गयी. जेएनएसी क्षेत्र के बीएलओ को दी गयी नरपाप की ट्रेनिंगकब-कब बूथ पर रहेंगे बीएलओ12 अप्रैल, 10 मई, 14 जून, 12 जुलाई और 9 अगस्त को.————कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य- वोटर के एपिक डाटा को आधार से लिंक करना- वोटर को एक से अधिक स्थानों पर नाम दर्ज होने की स्वयं सूचना देने का अवसर देना- वोटर की सूचना पर इआरओ द्वारा पंद्रह दिनों के अंदर कार्रवाई करते हुए मामले का निष्पादन करना, प्रविष्टियों के त्रुटियों का निराकरण करना-फोटो की गुणवत्ता में सुधार- वोटर का मोबाइल नंबर,इ मेल आइडी की फिडिंग, ताकि वोटर को आवश्यक सूचनायें आसानी से मिल सके

Next Article

Exit mobile version