केयू : पीजी, बीएड का फॉर्म भरने में परेशानी
संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विवि के पीजी और बीएड का फॉर्म ऑनलाइन भरा जा रहा है. केयू की आधिकारिक साइट पर क्लिक करने बावजूद लिंक नहीं खुलने से विद्यार्थियों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं 31 मार्च फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है. बताया जाता है कि पूर्व में इस तरह की परेशानियां आ रही […]
संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विवि के पीजी और बीएड का फॉर्म ऑनलाइन भरा जा रहा है. केयू की आधिकारिक साइट पर क्लिक करने बावजूद लिंक नहीं खुलने से विद्यार्थियों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं 31 मार्च फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है. बताया जाता है कि पूर्व में इस तरह की परेशानियां आ रही थी. इसके बाद साइट की तकनीकी गड़बड़ी को दूर किया गया. विद्यार्थियों के मुताबिक रजिस्ट्रेशन साइट कुछ समय के लिए खुल रहा है, लेकिन तुरंत बंद भी हो जाती है. इधर, पीजी के 2013 के विद्यार्थियों के लिए साइट में कोई ऑप्शन नहीं होने के वजह से समस्या अधिक बढ़ रही है. ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान हो रही परेशानियों की वजह से परीक्षार्थियों ने कहा कि विवि को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम बंद कर देना चाहिए. वहीं अपडेट करने के बाद इस तकनीक का इस्तेमाल होना चाहिए. सबों ने फॉर्म भरने की तिथि में बढ़ोतरी की मांग विवि से की है. शिकायतकर्ताओं में टाटा कॉलेज के निमीकांत महतो, समित प्रधान, तारक चन्द्र महतो, रतन व विवेक शामिल हैं.