सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आज

जमशेदपुर. नवरात्रि की एक तिथि क्षय होने के कारण जीवन प्रबंधन समूह के संस्थापक पंडित विजय शंकर मेहता के सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ अब शनिवार को संध्या 7 बजे से रात्रि 8 बजे करने का निर्णय लिया गया. इसका प्रसारण आस्था चैनल सहित क्षेत्रीय 4 अन्य चैनलों पर होगा साथ ही पाठ से सम्बंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 10:04 PM

जमशेदपुर. नवरात्रि की एक तिथि क्षय होने के कारण जीवन प्रबंधन समूह के संस्थापक पंडित विजय शंकर मेहता के सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ अब शनिवार को संध्या 7 बजे से रात्रि 8 बजे करने का निर्णय लिया गया. इसका प्रसारण आस्था चैनल सहित क्षेत्रीय 4 अन्य चैनलों पर होगा साथ ही पाठ से सम्बंधित अन्य कार्यक्र म यथावत होंगे. उक्त जानकारी श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट के अशोक गोयल ने दी. उन्होंने बताया कि महापाठ के प्रथम सत्र में पूर्व की भांति संगीतमय हनुमान चालीसा का सामूहिक गायन होगा और फिर मातृ शिक्त पर पंडित श्री मेहता का प्रवचन होगा जो जीवन की व्यवहारिकता से जुड़ा होगा. मानव जीवन में स्त्री के योगदान और उसके प्रति पुरु ष वर्ग के अधिकार और कर्तव्य की मार्मिक चर्चा पंडित श्री मेहता करेंगे और अंत में सामूहिक महाआरती होगी. श्री गोयल ने बताया कि मानगो के साउथ पॉइंट स्कूल में मारवाड़ी सम्मेलन की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में केबल के माध्यम से बड़ी स्क्र ीन पर हमारे हनुमान कार्यक्र म को जनसाधारण के लिए व्यविस्थत किया गया है. साथ ही चंद्रशेखर शर्मा और मनोज केजरीवाल सहित कमल नरेडी और विनोद खेमका सम्मेलन के शाखा सदस्यों के साथ इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए है.

Next Article

Exit mobile version