बीएड कॉलेज बचाने की पहल

बीएड कॉलेज बचाने की पहलसंवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विवि के बीएड कॉलेज को बचाने की पहल शुरू की गयी है. विवि द्वारा इसके लिए एचआरडी से मांग की गयी है कि वह सरकारी बीएड कॉलेज की आधारभूत संरचना, शिक्षकों की कमी समेत अन्य कमियों को दूर करने के लिए कुछ वक्त की मांग करे, ताकि कोल्हान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 10:04 PM

बीएड कॉलेज बचाने की पहलसंवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विवि के बीएड कॉलेज को बचाने की पहल शुरू की गयी है. विवि द्वारा इसके लिए एचआरडी से मांग की गयी है कि वह सरकारी बीएड कॉलेज की आधारभूत संरचना, शिक्षकों की कमी समेत अन्य कमियों को दूर करने के लिए कुछ वक्त की मांग करे, ताकि कोल्हान के सरकारी बीएड कॉलेज में पढ़ाई सुचारु रूप से हो सके. गौरतलब है कि एनसीटीइ ने कोल्हान के पांच बीएड कॉलेज को एनसीटीइ के पैमाने पर खरे नहीं उतरने की वजह से बंद करने का नोटिस दिया है. इस तरह के नोटिस बिहार के भी कई कॉलेजों को दिये गये थे, लेकिन बिहार में मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से एनसीटीइ के पास कुछ समय की मांग की गयी. इस मांग को एनसीटीइ ने मान लिया और 3 साल में सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आदेश दिया है. इसी तर्ज पर झारखंड सरकार भी एनसीटीइ से कुछ समय की मांग करने की योजना तैयार कर रहा है, ताकि राज्य के सरकारी कॉलेजों में भी बीएड की पढ़ाई सुचारु रूप से चल सके. इसके लिए केयू के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने राज्य के मानव संसाधन विकास विभाग को एक मांग पत्र भी सौंपा है.

Next Article

Exit mobile version