वैली व्यू में दूसरे तल्ले से गिरी छात्र

जमशेदपुर: टेल्को टीआरएफ कॉलोनी स्थित वैली व्यू स्कूल की छात्र अंजलि कुमारी (18) स्कूल के दूसरे तल्ले से गिरकर घायल हो गयी. उसकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है. अंजलि 11 वीं (कॉमर्स ) की छात्र है. घटना के तुरंत बाद स्कूल की प्रिंसिपल अलका अरविंद कुमार, ए तमांग, ज्योति सरकार, संजय कुमार और जेके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 8:45 AM

जमशेदपुर: टेल्को टीआरएफ कॉलोनी स्थित वैली व्यू स्कूल की छात्र अंजलि कुमारी (18) स्कूल के दूसरे तल्ले से गिरकर घायल हो गयी. उसकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है. अंजलि 11 वीं (कॉमर्स ) की छात्र है. घटना के तुरंत बाद स्कूल की प्रिंसिपल अलका अरविंद कुमार, ए तमांग, ज्योति सरकार, संजय कुमार और जेके पांडेय उसे तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये, लेकिन वहां से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. अंजलि को सिर में गंभीर चोटें आयीं हैं.

उसे छह टांके लगाने के साथ ही टीएमएच में उसका सिटी स्कैन भी किया गया. हालांकि रिपोर्ट में नॉमर्ल बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद अंजलि के माता-पिता, स्कूल के शिक्षक समेत अन्य लोग टीएमएच पहुंच गये. अंजलि के गिरने की घटना के बाद कई तरह की बातें सुनने को मिली. फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है.

टिफिन के दौरान हुई दुर्घटना
स्कूल के शिक्षकों के मुताबिक खडंगाझार शिवनगर निवासी शशि उपाध्याय की बेटी अंजलि कुमारी सुबह साढ़े सात बजे स्कूल गयी थी. सुबह 9.30 बजे टिफिन होने के बाद वह दूसरे तल्ले में गयी थी. टिफिन खा रही थी, इस बीच वह गिर गयी. सूचना अंजलि के परिवार को दी गयी और उसे अस्पताल ले जाया गया. वहीं अंजलि के दोस्तों के मुताबिक अंजलि साइंस लेकर पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन उसे कला संकाय में पढ़ाई करने का स्कूल प्रबंधन द्वारा दबाव बनाया जा रहा था. फिलहाल उसे स्कूल में कॉमर्स दिया गया था. इससे वह पिछले कई दिनों से परेशान थी.

Next Article

Exit mobile version