लोक अदालत में 92.38 लाख की वसूली
जमशेदपुर. डीएलएसए की ओर से जमशेदपुर व घाटशिला कोर्ट में शुक्रवार को आयोजित लोक अदालत में कुल 2784 मामलों का निपटारा कर 92 लाख 38 हजार 87 रुपये की वसूली की गयी. जमशेदपुर कोर्ट में कुल 2781 मामलों का निपटारा हुआ, जिसमें 92 लाख 8 हजार 537 रुपये जुर्माना लगाया गया. वहीं, 10 बैंच के […]
जमशेदपुर. डीएलएसए की ओर से जमशेदपुर व घाटशिला कोर्ट में शुक्रवार को आयोजित लोक अदालत में कुल 2784 मामलों का निपटारा कर 92 लाख 38 हजार 87 रुपये की वसूली की गयी. जमशेदपुर कोर्ट में कुल 2781 मामलों का निपटारा हुआ, जिसमें 92 लाख 8 हजार 537 रुपये जुर्माना लगाया गया. वहीं, 10 बैंच के अलावा तीन स्पेशल बैंच में भी मामलों की सुनवायी हुई. सबसे अधिक मामलों का निपटारा बैंच आठ में (केस ऑफ इकोनॉमिक ऑफेंस) हुआ. कुल 2385 मामलों का निपटारा कर 71 लाख 52 हजार 937 रुपये जुर्माना वसूल किया गया.