पश्चिम सिंहभूम ने सिमडेगा को हराया
अंडर-14 प्लेट ग्रुप क्रिकेटजमशेदपुर. पश्चिम सिंहभूम ने अंडर-14 अंतर जिला प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट में सिमडेगा को 73 रनों से हरा दिया.शुक्रवार को बीएस कॉलेज ग्राउंड लोहरदगा में खेले गये मैच में पश्चिम सिंहभूम ने 39.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाये. गौरव विशाल ने 22 , हर्ष राज ने 14 रन बनाये. […]
अंडर-14 प्लेट ग्रुप क्रिकेटजमशेदपुर. पश्चिम सिंहभूम ने अंडर-14 अंतर जिला प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट में सिमडेगा को 73 रनों से हरा दिया.शुक्रवार को बीएस कॉलेज ग्राउंड लोहरदगा में खेले गये मैच में पश्चिम सिंहभूम ने 39.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाये. गौरव विशाल ने 22 , हर्ष राज ने 14 रन बनाये. सिमडेगा की ओर से सन्नी कुमार ने आठ ओवर में 39 रन देकर चार खिलाडि़यों को आउट किया. सत्य सेन 15 रन देकर तीन विकेट लिये. विनीत को एक विकेट मिला. जवाबी पारी में सिमडेगा की टीम 19.2 ओवर में 40 रन बनाकर सिमट गयी. मो अशफाक ने 11 रन बनाये. विजेता पश्चिम सिंहभूम की ओर से अमित कुमार तांती ने तीन, आयुष कुमार सिन्हा ने दो और इशान घोष ने दो-दो खिलाडि़यों को आउट किया. पश्चिम सिंहभूम के अमित कुमार तांती को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.