डीसी से चार दिनों का भता दिलाने की मांग
संवाददाता, जमशेदपुर गृह रक्षकों ने डीसी को ज्ञापन सौंप कर लोकसभा चुनाव के दौरान चार दिन किये गये ड्यूटी का भत्ता दिलाने की मांग डीसी से की. गृह रक्षक संजय सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान गोलमुरी पुलिस लाइन से राजेश कुमार शर्मा, मनोज सिंह, संजय सिंह, बलविंदर कौर सौरवी, मालती पूर्ति को […]
संवाददाता, जमशेदपुर गृह रक्षकों ने डीसी को ज्ञापन सौंप कर लोकसभा चुनाव के दौरान चार दिन किये गये ड्यूटी का भत्ता दिलाने की मांग डीसी से की. गृह रक्षक संजय सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान गोलमुरी पुलिस लाइन से राजेश कुमार शर्मा, मनोज सिंह, संजय सिंह, बलविंदर कौर सौरवी, मालती पूर्ति को बिष्टुपुर थाने भेजा गया. बाद में चार दिन का भत्ता काट कर वेतन भुगतान किया गया. जबकि उन्होंने ड्यूटी पूरी की.