न्यू बारीडीह के राधास्वामी सत्संग भवन में सत्संग
बाबा केहर सिंह ने बताया मुक्ति का मार्ग(फोटो आयी होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर न्यू बारीडीह स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में शुक्रवार को बाबा केहर सिंह का सत्संग हुआ. उन्होंने गुरुग्रंथ साहब की वाणी ‘आदि निरंजन प्रभु निरंकार, सम महि वरतै…’ की व्याख्या की. उन्होंने कहा कि जब कुछ नहीं था, तब परमात्मा था. उसने सब […]
बाबा केहर सिंह ने बताया मुक्ति का मार्ग(फोटो आयी होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर न्यू बारीडीह स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में शुक्रवार को बाबा केहर सिंह का सत्संग हुआ. उन्होंने गुरुग्रंथ साहब की वाणी ‘आदि निरंजन प्रभु निरंकार, सम महि वरतै…’ की व्याख्या की. उन्होंने कहा कि जब कुछ नहीं था, तब परमात्मा था. उसने सब कुछ बनाया. परमात्मा माया रहित हैं, वह आदि और अंत हैं. दुनिया पैदा होती है, मरती है, लेकिन वह अमर हैं और सबसे निराले हैं. शाम में बेमौसम बारिश के बावजूद सत्संग में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. शनिवार को अपराह्न तीन बजे से बाबाजी नाम दान व गुरु दीक्षा प्रदान की जायेगी.