फैशन एप्स : वनपीस गाउन
वनपीस गाउन दे आकर्षक लुक जमाना एडवांस है. ऐसे में आपकी पर्सनाल्टी को निखारने के लिए कोई ऐसी एडवांस ड्रेस चाहिए होती है जो यूनीक तो हो ही साथ ही कंटेम्प्रेरी भी हो. ऐसे में वनपीस गाउन आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. ये एक तरह का मिडी टॉप वाला वनपीस है. जिसे गाउन […]
वनपीस गाउन दे आकर्षक लुक जमाना एडवांस है. ऐसे में आपकी पर्सनाल्टी को निखारने के लिए कोई ऐसी एडवांस ड्रेस चाहिए होती है जो यूनीक तो हो ही साथ ही कंटेम्प्रेरी भी हो. ऐसे में वनपीस गाउन आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. ये एक तरह का मिडी टॉप वाला वनपीस है. जिसे गाउन की तरह से डिजायन किया गया है. इस स्लीवलेस ड्रेस में वेस्ट की लेंथ से चेन के माध्यम से एक श्रग अटैच किया गया है, जो ड्रेस को खूबसूरत बनाता है. वैसे आप जरूरत के अनुसार इस श्रग को हटा भी सकती हैं. इसके वेस्ट पर एक बेल्ट भी अटैच की गयी है, जो इस ड्रेस को रिच लुक देती है. ड्रेस में की गयी पत्तियों की डिजाइन इसे बेहद आकर्षक और कूल लुक देती है. प्राइस : 1800 रुपयेखासियत : स्लीवलेस, मिडी टॉप कम गाउन, अटैचेबल श्रग, वेस्ट पर बेल्ट की डिजाइन