मकान मालिक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी केबुल टाउन पीपल रोड स्थित कंपनी क्वार्टर में किराये नरेश साह द्वारा मकान मालिक अमित कुमार को गोली मारकर घायल करने के मामले में नया मोड़ आया है. जेल में बंद नरेश की पत्नी ने गोलमुरी थाना में अमित कुमार तथा उसके दोस्त राजू सिंह पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी केबुल टाउन पीपल रोड स्थित कंपनी क्वार्टर में किराये नरेश साह द्वारा मकान मालिक अमित कुमार को गोली मारकर घायल करने के मामले में नया मोड़ आया है. जेल में बंद नरेश की पत्नी ने गोलमुरी थाना में अमित कुमार तथा उसके दोस्त राजू सिंह पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. कोर्ट के आदेश के बाद यह मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि महिला का पति नरेश कपड़ा का व्यापारी था और अमित के घर में किराये पर रहता था. पति के नहीं रहने पर अमित और राजू दोनों शराब के नशे में आते थे और अश्लील हरकत करते थे. 14 सितंबर की रात को वह घर में अकेली थी. इस बीच अमित और राजू आये और दोनों ने उसके कपड़े फाड़ दिये और जबदस्ती कर रहे थे. इसबीच उसका पति आ गया. पति द्वारा विरोध करने पर राजू और अमित दोनों उलझ गये. अमित ने पिस्तौल निकालकर पति पर तान दी. इसी छीनाझपटी में गोली चल गयी. गोली अमित को लगी. इसके बाद भय के कारण उसका पति नरेश फरार हो गया. बाद में पुलिस उसे पकड़कर ले आयी.