रेलवे : सिग्नल सिस्टम फेल, टाटानगर में आधा दर्जन ट्रेनें फंसीं
दो घंटे से अधिक समय तक परिचालन बाधितकौन-कौन ट्रेनें फंसींदुर्ग- दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेसटाटा- छपरा कटिहार लिंक एक्सप्रेसदानापुर- टाटानगर सुपर एक्सप्रेसपुरी- नयी दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेसनयी दिल्ली- पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेसहरिद्वार- पुरी उत्कल एक्सप्रेसखड़गपुर- टाटा पैसेंजर ट्रेनवरीय संवाददाता जमशेदपुरबारिश और तूफान के कारण टाटानगर स्टेशन और आस-पास रेल एरिया में शाम में अचानक सिग्नल सिस्टम ठप हो […]
दो घंटे से अधिक समय तक परिचालन बाधितकौन-कौन ट्रेनें फंसींदुर्ग- दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेसटाटा- छपरा कटिहार लिंक एक्सप्रेसदानापुर- टाटानगर सुपर एक्सप्रेसपुरी- नयी दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेसनयी दिल्ली- पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेसहरिद्वार- पुरी उत्कल एक्सप्रेसखड़गपुर- टाटा पैसेंजर ट्रेनवरीय संवाददाता जमशेदपुरबारिश और तूफान के कारण टाटानगर स्टेशन और आस-पास रेल एरिया में शाम में अचानक सिग्नल सिस्टम ठप हो गया. जिससे दो घंटे से अधिक समय तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. सलगाझड़ी, टाटानगर, आदित्यपुर स्टेशन के बीच आधा दर्जन ट्रेनों के मूवमेंट पर प्रतिकूल असर पड़ा. जानकारी मिलते ही ऑन ड्यूटी स्टेशन मैनैजर के साथ ऑपरेटिंग व सिग्नल विभाग ने एक-एक करके ट्रेनों का सुरक्षित मूवमेंट कराया. इसकी सूचना चक्रधरपुर कंट्रोल और दपू रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच को दो गयी.