10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 मिलियन टन हॉट मेटल प्रोडक्शन का बनाया रिकॉर्ड

टाटा स्टील ने तीन फेज में पूरा किया लक्ष्य (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील ने एक ही लोकेशन से दस मिलियन टन हॉट मेटल का प्रोडक्शन करने का नया रिकॉर्ड बनाया है. एक स्थान से दस मिलियन टन बनाने वाली टाटा स्टील पहली स्टील कंपनी बन गयी है. कंपनी का स्टील बनाने का कारवां 1911 […]

टाटा स्टील ने तीन फेज में पूरा किया लक्ष्य (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील ने एक ही लोकेशन से दस मिलियन टन हॉट मेटल का प्रोडक्शन करने का नया रिकॉर्ड बनाया है. एक स्थान से दस मिलियन टन बनाने वाली टाटा स्टील पहली स्टील कंपनी बन गयी है. कंपनी का स्टील बनाने का कारवां 1911 से शुरू हुआ था. कंपनी ने जमशेदपुर में ए ब्लास्ट फर्नेस के माध्यम से 0.16 मिलियन टन प्रोडक्शन से शुरुआत की थी. इसके बाद प्रोडक्शन 10 मिलियन टन तक पहुंचा. कंपनी ने यह लक्ष्य तीन फेज में हासिल किया. पहला फेज 1911 से 1952 के बीच का था, जब ए से इ ब्लास्ट फर्नेस की स्थापना की गयी. वहीं फेज 2 में 1952 से 1992 तक एफ ब्लास्ट की स्थापना की गयी और रॉ मैटेरियल के साथ ऑक्सलरी सिस्टम को अपग्रेड किया गया. तीसरा फेज 1992 से शुरू हुआ, जिसमें जी, एच और आइ ब्लास्ट फर्नेस की स्थापना की गयी और जी और एफ ब्लास्ट फर्नेस का अपग्रेडेशन भी किया गया. 1992 से मुख्य तौर पर कंपनी के आधुनिकीकरण (मॉडर्नाइजेशन) की प्रक्रिया शुरू की गयी. इसके बाद 2.4 मिलियन टन के प्रोडक्शन को 3.15 मिलियन टन तक किया गया. इसके बाद एफ व जी ब्लास्ट फर्नेस के जरिये अपग्रेडेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ी और 1 मिलियन टन प्रति साल की बढ़ोतरी होती चली गयी. टाटा स्टील के लिए यह पड़ाव गेम चेंजर के तौर पर देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें