घाटशिला में ले सकत ेहैं
डोर स्टेप डिलीवरी: कागजात अपूर्ण, नहीं हुआ टेंडर फाइनल (हैरी 6)जमशेदपुर. कागजात अपूर्ण रहने के कारण खाद्यान्न के डोर स्टेप डिलीवरी का टेंडर फाइनल नहीं हो सका. अब सोमवार को टेंडर फाइनल किया जायेगा. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता शुक्रवार को खाद्यान्न के डोर स्टेप डिलीवरी का टेंडर फाइनल करने के लिए कमेटी की […]
डोर स्टेप डिलीवरी: कागजात अपूर्ण, नहीं हुआ टेंडर फाइनल (हैरी 6)जमशेदपुर. कागजात अपूर्ण रहने के कारण खाद्यान्न के डोर स्टेप डिलीवरी का टेंडर फाइनल नहीं हो सका. अब सोमवार को टेंडर फाइनल किया जायेगा. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता शुक्रवार को खाद्यान्न के डोर स्टेप डिलीवरी का टेंडर फाइनल करने के लिए कमेटी की बैठक हुई. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी अनिल कुमार राय, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर मौजूद थे. अलग-अलग प्रखंडों के डोर स्टेप डिलीवरी के लिए 9 लोगों ने 13 टेंडर पेपर डाले हैं.