बारिश के कारण गैर टिस्को क्षेत्र में घंटों बिजली बाधित

अनियमित बिजली उपभोक्ताओं को मिलीसवा लाख उपभोक्ता हुए परेशान वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतेज आंधी- बारिश के कारण गैर टिस्को क्षेत्र में घंटों बिजली गुल रही. इससे सोनारी, कदमा, मानगो, बागबेड़ा, कीताडीह, जुगसलाई, हरहरगुट्टू, परसुडीह, सरजामदा, बारीगोड़ा, सोपोडेरा, बारीडीह, बिरसानगर, बागुनहातु के उपभोक्ता परेशान रहे. हालांकि बारिश के कारण लोगों को गरमी से थोड़ी राहत मिली. यही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 12:03 AM

अनियमित बिजली उपभोक्ताओं को मिलीसवा लाख उपभोक्ता हुए परेशान वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतेज आंधी- बारिश के कारण गैर टिस्को क्षेत्र में घंटों बिजली गुल रही. इससे सोनारी, कदमा, मानगो, बागबेड़ा, कीताडीह, जुगसलाई, हरहरगुट्टू, परसुडीह, सरजामदा, बारीगोड़ा, सोपोडेरा, बारीडीह, बिरसानगर, बागुनहातु के उपभोक्ता परेशान रहे. हालांकि बारिश के कारण लोगों को गरमी से थोड़ी राहत मिली. यही हाल आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, चांडिल और आस-पास इलाकों में भी रहा. जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार ने बताया कि एहतियात के तौर पर ग्रिड और पावर सब स्टेशन से आंधी शर्ट डाउन लिया गया था, ताकि कहीं अप्रिय घटना नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version