सीनियर एसपी व ग्रामीण एस पी पहुंचे जादूगोड़ा थाना

निवेशकों का पैसा लेकर फरार कमल सिंह की फाइल खंगालीफोटो जादू-2- जादूगोड़ा थाने में मौजूद एसएसपी व अन्य.प्रतिनिधि, जादूगोड़ानिवेशकों का पैसे लेकर फरार राजकॉम के कमल सिंह व एजेंटों से जुड़े गोरखधंधे मामले की फाइल की जांच करने शुक्रवार को जमशेदपुर के सीनियर एसपी अमोल होमकर व ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिन्हा जादूगोड़ा थाना पहुंचे. जादूगोड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 12:04 AM

निवेशकों का पैसा लेकर फरार कमल सिंह की फाइल खंगालीफोटो जादू-2- जादूगोड़ा थाने में मौजूद एसएसपी व अन्य.प्रतिनिधि, जादूगोड़ानिवेशकों का पैसे लेकर फरार राजकॉम के कमल सिंह व एजेंटों से जुड़े गोरखधंधे मामले की फाइल की जांच करने शुक्रवार को जमशेदपुर के सीनियर एसपी अमोल होमकर व ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिन्हा जादूगोड़ा थाना पहुंचे. जादूगोड़ा थाने में सीनियर एसपी व ग्रामीण एसपी ने कमल सिंह मामले की फाईल एव कागजात की गंभीरता से जांच की. मौके पर एसएसपी ने बताया कि कमल सिंह व उसके भाई दीपक सिंह व एजेंटों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनायी गयी है. जिसमें मुसाबनी डीएसपी वचनदेव कुजूर, जादूगोड़ा सर्किल इंस्पेक्टर हिमांशु मांझी, जादूगोड़ा थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव व पोटका थाना प्रभारी शैलेंद्र्र कुमार को शामिल किया गया हैं. उन्होंने बताया कि नक्सली अभियान के मामले की समीक्षा भी की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. मौके पर एसएसपी समेत ग्रामीण एसपी, मुसाबनी डीएसपी व मुसाबनी थाना प्रभारी मौजूद थे. विदित हो कि गुरवार को कमल सिंह की गिरफ्तारी व मामले की सीबीआई जांच को लेकर राज कॉम निवेशक संघ के सदस्यों ने गुरूवार को डीसी कार्यालय के समीप धरना दिया था. धरने में सांसद विद्युत वरण महतो भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version