173 दंडाधिकारी, 2500 पुलिस तैनात
जिले में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी, डीसी व एसएसपी ने जारी किये संयुक्त आदेश जमशेदपुर : रामनवमी को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. पूरे जिले में 173 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. वहीं ढ़ाई हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा क्यूआर्टी, आरएपी और जैप के जवान तैनात किये जायेंगे. उपायुक्त डॉ […]
जिले में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी, डीसी व एसएसपी ने जारी किये संयुक्त आदेश
जमशेदपुर : रामनवमी को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. पूरे जिले में 173 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. वहीं ढ़ाई हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा क्यूआर्टी, आरएपी और जैप के जवान तैनात किये जायेंगे. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने गृह सचिव को पत्र लिख कर दो कंपनी रैफ देने की मांग की है,
हालांकि इसकी स्वीकृति अभी नहीं मिली है. रामनवमी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी एवी होमकर ने संयुक्त आदेश जारी किया है. विसजर्न घाट में फोर्स और दंडाधिकारी तैनात. स्वर्णरेखा घाट साकची, भुइयांडीह घाट, खरकई विसजर्न (बोधनवाला) घाट, सती घाट, कपाली घाट, दुमुहानी घाट एवं बड़ौदा घाट में 18 दंडाधिकारियों एवं फोर्स की तैनाती की गयी है.
भारी वाहनों के परिचालन पर रोक
रामनवमी को लेकर शहर में भारी वाहनों के परिचालन व प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी एवी होमकर एवं ट्रैफिक डीएसपी जसिंता केरकेट्टा ने इस बाबत संयुक्त आदेश जारी किया है. 28 मार्च (नवमी) को अपराह्न् 12 बजे से और 29 मार्च की प्रात: 2 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. 29 मार्च( दशमी) को सुबह 6 बजे से 30 मार्च की प्रात: 3 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन वजिर्त रहेगा.
ये लगायेंगे शिविर
अंतरराष्ट्रीय महा सम्मेलन. दमा रानीकूदर स्थित अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को संगठन के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. 29 मार्च को विसजर्न जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं में चना, गुड़ बादाम व मीठा पेयजल वितरण किया जायेगा.
स्वर्णकार विकास मंच . साकची में शुक्रवार को स्वर्णकार विकास मंच की बैठक हुई. सदस्यों ने रामनवमी जुलूस के दौरान चना, शरबत वितरण करने के लिए स्टाल साकची गोलचक्कर, कदमा, एग्रिको व आदित्यपुर में लगाने का निर्णय लिया.
क्षत्रिय संघ. रामनवमी झंडा विसर्जन के अवसर निकलने वाले जुलूस के दौरान झारखंड क्षत्रिय संघ पांच प्रमुख स्थानों पर नि:शुल्क सेवा शिविर लगायेगा. संघ के अध्यक्ष शंभुनाथ सिंह और महासचिव डॉ एमएस सिंह मानस ने संघ से जुड़े लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में सहयोग करने की अपील की है. आदित्यपुर मेन रोड में, संघ की गम्हरिया, साकची, सोनारी और टेल्को-बिरसानगर इकाइ अपने क्षेत्र में शिविर लगाये जायेंगे.