आंधी से मकान का एजबेस्टस उड़ा
संवाददाता, किरीबुरूबीती रात तेज आंधी व पानी की वजह से सारंडा के मिर्चीगड़ा गांव निवासी सावन पूर्ति एवं श्री मुंडरी के कच्चे मकान का एजबेस्टस सीट उड़ गया. आंधी-पानी से झोपड़ी को भी नुकसान पहुंचा है. यह घर इंदिरा आवास योजना के तहत बनाया गया था. दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उनके […]
संवाददाता, किरीबुरूबीती रात तेज आंधी व पानी की वजह से सारंडा के मिर्चीगड़ा गांव निवासी सावन पूर्ति एवं श्री मुंडरी के कच्चे मकान का एजबेस्टस सीट उड़ गया. आंधी-पानी से झोपड़ी को भी नुकसान पहुंचा है. यह घर इंदिरा आवास योजना के तहत बनाया गया था. दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उनके सामने घर की एजबेस्टस सीट बदलने की बड़ी समस्या है. दोनों परिवार ने प्रशासन से सहयोग की अपील की है.