भगवान शिव का रोल करने की इच्छा : अक्षय कुमार
मुंबई. अभिनेता अक्षय कुमार जो इन दिनों सामाजिक मुद्दों की फिल्मों में ज्याजा व्यस्त है. उनकी दिली इच्छा है कि वो भगवान शिव का रोल अदा करें. पिछले वषार्ें में फिल्म ‘ओह माय गॉड’ के दौरान अक्षय एक शॉट के लिए भगवान कृष्णा के अवतार में नजर आये थे. अक्षय ने एक इंटरव्यू के दौरान […]
मुंबई. अभिनेता अक्षय कुमार जो इन दिनों सामाजिक मुद्दों की फिल्मों में ज्याजा व्यस्त है. उनकी दिली इच्छा है कि वो भगवान शिव का रोल अदा करें. पिछले वषार्ें में फिल्म ‘ओह माय गॉड’ के दौरान अक्षय एक शॉट के लिए भगवान कृष्णा के अवतार में नजर आये थे. अक्षय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, मेरा बचपन देवी-देवताओं वाली फिल्मों को देखते हुए गुजरा है. बाकी लोग शोले देखने जाते थे, तो मेरी नानी मुझे ‘जय संतोषी’ जैसी धार्मिक फिल्में दिखाती थी. लेकिन मेरी हार्दिक इच्छा है कि मैं भगवान शिव के रोल को करूं. मैं भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त हूं. वैसे इन दिनों अक्षय फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ की शूटिंग कर रहे हैं और उनकी फिल्म ‘गब्बर एक मई 2015 को रिलीज होगी.