जय श्री राम और जय बजरंग के स्वर से गूंजा पूरा क्षेत्र

कबडिबल,जोडा और बिलाईपदा में निकली श्री हनुमान की भव्य झंडा जुलुस बडिबल : शनिवार क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से भक्तों का ताँता लगा रहा .दोपहर होते होते हर मंदिर से झंडा जुलुस की तैयारी बडी जोर शोर से पूरी कर झंडा जुलुस निकाली गई .बडिबल में झंडा जुलुस के साथ ओडिशा भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 9:03 PM

कबडिबल,जोडा और बिलाईपदा में निकली श्री हनुमान की भव्य झंडा जुलुस बडिबल : शनिवार क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से भक्तों का ताँता लगा रहा .दोपहर होते होते हर मंदिर से झंडा जुलुस की तैयारी बडी जोर शोर से पूरी कर झंडा जुलुस निकाली गई .बडिबल में झंडा जुलुस के साथ ओडिशा भाजपा के पूर्व महामंत्री मुरली मनोहर शर्मा और बडिबल नगरपाल दिलीप मिश्रा शामिल हुए.जोडा स्थित दोनों हनुमान मंदिर से जुलुस निकाल कर पुरे शहर की परिक्र मा की तो वहीँ बिलाईपदा हनुमान मंदिर से जुलुस निकल कर आसपास गाँव होते हुए टाटा स्पंज गेट पहुंची .अलग अलग क्षेत्र से पहुंचे करतब करने वालों ने एक से बढ कर एक करतब दिखा कर सभी को हैरत में डाल दिया .फोटो :- 28 बडिबल -1,2,3 बिलाईपदा की तस्वीर 28 बडिबल -4 बडिबल की जुलुस में ओडिशा भाजपा के पूर्व महामंत्री और बडिबल नगर अध्यक्ष दिलीप मिश्रा

Next Article

Exit mobile version