पटमदा : चट्टान से टकराया 407, दो युवकों की मौत (घाटशिला के लिए

-घटना शुक्रवार की शाम पटमदा के ठनठनी घाटी के पास की हैसंवाददाता,जमशेदपुर पटमदा ठनठनी घाटी के पास चट्टान से 407 वाहन के टकरा जाने से गाड़ी में सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक को अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे की है. मृतकों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 9:03 PM

-घटना शुक्रवार की शाम पटमदा के ठनठनी घाटी के पास की हैसंवाददाता,जमशेदपुर पटमदा ठनठनी घाटी के पास चट्टान से 407 वाहन के टकरा जाने से गाड़ी में सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक को अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे की है. मृतकों में कपाली का सरफराज (32) और आजादनगर रोड नंबर 10-बी निवासी जावेद आलम (30) शामिल है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. बताया जाता है कि 407 वाहन में एस्बेस्टस लेकर तीन युवक पटमदा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ठनठनी घाटी के मोड़ के पास वाहन चट्टान से जा टकराया. टक्कर के बाद गाड़ी की अगली सीट पर बैठे दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पटमदा पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवक के शव को अपने कब्जा में कर लिया. साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. उनके परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी.घटना की खबर मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version