कॉपियों की जांच में तेजी लायें : जैक

संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की कॉपियों की जांच शुरू कर दी गयी है. लेकिन कॉपी जांचने की जो रफ्तार है उस पर जैक ने चिंता जतायी है. जैक ने राज्य के शिक्षकों को निर्देश दिया है कि वे कॉपियों की जांच में तेजी लायें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 9:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की कॉपियों की जांच शुरू कर दी गयी है. लेकिन कॉपी जांचने की जो रफ्तार है उस पर जैक ने चिंता जतायी है. जैक ने राज्य के शिक्षकों को निर्देश दिया है कि वे कॉपियों की जांच में तेजी लायें. जिस गति से कॉपियों की जांच की जा रही है इससे तय समय पर रिजल्ट दे पाना मुश्किल होगा. पूर्वी सिंहभूम जिले में भी मूल्यांकन की गति काफी धीमी होने की बात सामने आयी है. अब भी करीब 20 फीसदी शिक्षकों ने योगदान नहीं दिया है. इसके साथ ही जिन शिक्षकों ने ज्वाइन भी किया है उनके कॉपियों की जांच करने की रफ्तार धीमी है. जैक का पत्र हासिल होने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच कर रहे शिक्षकों के साथ मूल्यांकन केंद्र निदेशक को भी कॉपी जांच की रफ्तार तेज करने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version