पालकी यात्रा में शामिल हुए साईं भक्त (तसवीर की कोई चर्चा नहीं है)

-सोनारी में मना छठा साईं महोत्सवजमशेदपुर. सोनारी कागलनगर स्थित जी-रोड मैदान में श्री साईं उत्सव समिति की ओर से शनिवार को छठा साईं महोत्सव का आयोजन किया गया. दोपहर में बाबा के पूजन से महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इसके उपरांत पूरे क्षेत्र में बाबा की पालकी यात्रा निकली. इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 9:03 PM

-सोनारी में मना छठा साईं महोत्सवजमशेदपुर. सोनारी कागलनगर स्थित जी-रोड मैदान में श्री साईं उत्सव समिति की ओर से शनिवार को छठा साईं महोत्सव का आयोजन किया गया. दोपहर में बाबा के पूजन से महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इसके उपरांत पूरे क्षेत्र में बाबा की पालकी यात्रा निकली. इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने बाबा का भजन प्रस्तुत किया. अंत में भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया. इस अवसर पर अरविंद सिंह, बसंत लाल, दुर्गा बहादुर, उत्सव सिंह, ऋषभ साकेत, शुभम, मनमोहन, अनुराग आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version