टुइलाडुंगरी (जंवारा पूजा, फोटो होगा)

शीतला माता मंदिर में चल रहे जंवारा पूजा के विसर्जन जुलूस का नेतृत्व मंदिर समिति के अध्यक्ष सह भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार और झामुमो के महासचिव राजू गिरी ने किया. 17 ज्योति कलश और जंवारा के साथ मंदिर से शोभा यात्रा निकली, जिसका विसर्जन गाढ़ाबासा में हुआ. इस दौरान लोगों ने मार्ग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 10:03 PM

शीतला माता मंदिर में चल रहे जंवारा पूजा के विसर्जन जुलूस का नेतृत्व मंदिर समिति के अध्यक्ष सह भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार और झामुमो के महासचिव राजू गिरी ने किया. 17 ज्योति कलश और जंवारा के साथ मंदिर से शोभा यात्रा निकली, जिसका विसर्जन गाढ़ाबासा में हुआ. इस दौरान लोगों ने मार्ग की सफाई की. जगह-जगह आइसक्र ीम, चाय, जल, केला, संतरा, लस्सी, चॉक्लेट बांटे गये. आयोजन में नरेश निषाद, जोहन लाल निषाद, बबलू साहू, धीरज, पंडा डॉ शंकर लाल, गंगा राम साहू, परमानंद कौशल, मोतीलाल, त्रिवेणी कुमार, गिरधारी साहू, महाबीर प्रसाद, सुकालु निषाद, वीरेंद्र कुमार, अजय कुमार, चंद्रिका निषाद, नवीन कुमार, रेमन कुमार, संतोष कुमार, मदन साहू, ऐशराम साहू, मनोज निषाद, वासुदेव साहू, पितांबर सिंह, मनमोहन लाल, फूलो देवी, कला देवी, जमुना देवी, देवकी साहू, सरिता देवी, नूतन साहू, प्रीति साहू, मैना देवी, सोनिया साहू का सहयोग रहा.