5 कैटेगरी में मिलेगा भानूमति नीलकंठन अवॉर्ड
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीबीएमएस की संस्थापक भानुमति नीलकंठन की ओर दिये जाने वाले प्रसिद्ध भानुमति नीलकंठन अवॉर्ड की घोषणा कर दी गयी है. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि इस बार अप्रैल के अंतिम सप्ताह या फिर मई के पहले सप्ताह में आयोजन किया जाएगा. आयोजन में शहर के अलग-अलग क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीबीएमएस की संस्थापक भानुमति नीलकंठन की ओर दिये जाने वाले प्रसिद्ध भानुमति नीलकंठन अवॉर्ड की घोषणा कर दी गयी है. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि इस बार अप्रैल के अंतिम सप्ताह या फिर मई के पहले सप्ताह में आयोजन किया जाएगा. आयोजन में शहर के अलग-अलग क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का मुख्य रूप से सम्मान किया जायेगा. इस बार अलग-अलग कुल पांच कैटेगरी में महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए आवेदन शुरू हो गया है. 15 अप्रैल तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है. डीबीएमएस इंगलिश स्कूल परिसर से फॉर्म हासिल किया जा सकता है. अवॉर्ड हासिल करने वाले प्रतिभागी को 10,000 रुपये नकद इनाम देने के साथ ही सर्टिफिकेट और गिफ्ट दिये जायेंगे. यह जानकारी स्कूल प्रबंधन की ओर से दी गयी है. ——इस केटेगरी में मिलेगा सम्मान – शारीरिक रूप से विकलांग महिला- महिला उद्यमी ( जिसका बैकग्राउंड मजबूत न हो, लेकिन उन्होंने प्रयास किया और सफल हैं. ) – आउट स्टैंडिग स्पोर्ट्स वीमेन – आउट स्टैंडिंग स्टूडेंट ( प्लस टू ) – वह महिला जो सामाजिक जागरूकता और उत्थान के लिए काम करती हो.