बागबेड़ा में श्रीराम कथा महोत्सव का हुआ विश्राम
(फोटो आयी होगी)मुक्केबाज अरुणा मिश्रा का हुआ सम्मानविधायक मेनका सरदार ने भी की शिरकतआज हवन के साथ होगी कथा की पूर्णाहुतिलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बागबेड़ा के हरहरगुट्टू जगदीशपुर रोड काली मंदिर में चल रहा श्रीराम कथा महोत्सव शनिवार को श्रीराम की अयोध्या वापसी एवं राज तिलक की कथा के वर्णन के साथ संपन्न हो गया. […]
(फोटो आयी होगी)मुक्केबाज अरुणा मिश्रा का हुआ सम्मानविधायक मेनका सरदार ने भी की शिरकतआज हवन के साथ होगी कथा की पूर्णाहुतिलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बागबेड़ा के हरहरगुट्टू जगदीशपुर रोड काली मंदिर में चल रहा श्रीराम कथा महोत्सव शनिवार को श्रीराम की अयोध्या वापसी एवं राज तिलक की कथा के वर्णन के साथ संपन्न हो गया. कथा वाचक जयपुर से आये पं पवन महाराज ने आज सीता के पश्चात श्रीराम एवं सुग्रीव के बीच मैत्री की कथा से आरंभ की, जिसके बाद उन्होंने लंका दहन, श्रीराम की वानरी सेना द्वारा लंका पर आक्रमण एवं श्रीराम द्वारा लंकेश रावण की हत्या तक के बीच के कई प्रसंगों को उठाते हुए उनकी व्याख्या की. आज की कथा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति की मुक्केबाज अरुणा मिश्रा एवं पोटका की विधायक मेनका सरदार मुख्य रूप से शामिल हुईं. कथा के दौरान श्रीमती मिश्रा को सम्मानित भी किया गया. कल कथा की पूर्णाहुति के लिए हवन किया जायेगा तथा उसी के साथ कथा संपन्न हो जायेगी.