हनुमान भक्त अखाड़ा समिति ने निकाला भव्य जुलूस

फोटो जादू-3- अखाड़ा में तलवार भांजते लोग। जादू-4- श्रीश्री हनुमान भक्त अखाड़ा समिति के लोग व अन्य।प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में राम नवमी का जुलूस शनिवार को शांति पूर्वक ठंग से निकाला गया. श्रीश्री हनुमान भक्त अखाड़ा समिति, तिरिलघुटू में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जादूगोड़ा थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव को सम्मानित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 10:03 PM

फोटो जादू-3- अखाड़ा में तलवार भांजते लोग। जादू-4- श्रीश्री हनुमान भक्त अखाड़ा समिति के लोग व अन्य।प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में राम नवमी का जुलूस शनिवार को शांति पूर्वक ठंग से निकाला गया. श्रीश्री हनुमान भक्त अखाड़ा समिति, तिरिलघुटू में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जादूगोड़ा थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव को सम्मानित किया गया. इस मौके पर श्री यादव ने शांतिपूर्वक जुलूस निकालने की अपील की और अनुशासन ठंग से करतब दिखाने को कहा. जुलूस तिरिलघुटू से शुरू हुई, जो ईचड़ा गांव पहंुची. यहां से जादूगोड़ा मोड़ होते हुए दयाल मार्केट, नवरंग मार्केट, गांधी मार्केट होते हुए जादूगोड़ा यूसिल कॉलोनी के विभिन्न क्वार्टरों का भ्रमण करके कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में महावीर झंडा का विसर्जन किया गया. इस क्रम में कलाकारों द्वारा जम कर करतब दिखाया गया. इस मौके पर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष रूप कुमार मंडल, सचिव दीपक उरांव, सह सचिव राजकुमार सिंह और अजय निषात, कोषाध्यक्ष अमित सिंह, उप कोषाध्यक्ष राजेश्वर कालिंदी, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम उरांव, केके शेखर, कंजू कालिंदी, धनंजय प्रजापती, ओपू बारिक, अकाश कालिंदी, नवीन प्रसाद उर्फ काबू, गणेश उरांव, किशोर दास, गौतम महंती, कावरिया कांत सिंह, सचिन उरांव, देवनाथ कालिंदी, जगन्नाथ डे रोशन सिंह आदि ने योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version