ग्रामीणों ने लगाया सड़क अनियमिता का आरोप

फोटो जादू-1- सड़क निर्माण कार्य को लेकर विरोध करते ग्रामीण।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गोविंदपुर से जादूगोड़ा रोड होते हुए कोकदा गांव तक बनने वाली पीसीसी सड़क में ठेकेदार द्वारा अनियमिता बरते जाने के मामले को लेकर शुक्रवार को पोटका प्रखंड के कोकदा गंाव के ग्रामीणों ने विरोध किया. साथ ही ठेकेदार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 10:03 PM

फोटो जादू-1- सड़क निर्माण कार्य को लेकर विरोध करते ग्रामीण।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गोविंदपुर से जादूगोड़ा रोड होते हुए कोकदा गांव तक बनने वाली पीसीसी सड़क में ठेकेदार द्वारा अनियमिता बरते जाने के मामले को लेकर शुक्रवार को पोटका प्रखंड के कोकदा गंाव के ग्रामीणों ने विरोध किया. साथ ही ठेकेदार को चेतावनी दी है कि जब तक सड़क ठीक तरीके से नहीं बनती है, तब तक काम को ठप रखा जायेगा. साथ ही कहा गया कि इस मामले को लेकर संबधित अधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा सड़क में मिट्टी डाल कर रोलर नहीं चलाया जा रहा है और न ही पानी का छिड़काव किया रहा है. विरोध करने वालों में मिंटू भकत, कपिलदेव भकत, विपिन भकत, नीलकांत भकत, कैलाश महतो, लखीचरण महतो, लक्ष्मी चरण भकत, तापस भकत, आदि ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version