बाबा बकेश्वरनाथ अखाड़ा ने सीएम को किया सम्मानित (फोटो दुबे जी की अभी दिख नहीं रही है)
संवाददाता, जमशेदपुर टिनप्लेट स्थित बाबा बकेश्वरनाथ सार्वजनिक अखाड़ा की ओर से रामनवमी पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. अखाड़ा के लाइसेंसी मनोज कुमार झा उर्फ बबलू झा ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाया. समारोह में अध्यक्ष त्रिदेव सिंह, राज लकड़ा, अशोक कुमार सामंत, काके, संतोष, विजय […]
संवाददाता, जमशेदपुर टिनप्लेट स्थित बाबा बकेश्वरनाथ सार्वजनिक अखाड़ा की ओर से रामनवमी पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. अखाड़ा के लाइसेंसी मनोज कुमार झा उर्फ बबलू झा ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाया. समारोह में अध्यक्ष त्रिदेव सिंह, राज लकड़ा, अशोक कुमार सामंत, काके, संतोष, विजय यादव, दिलीप कुमार, बाबू, पंकज, आनंद राव उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन अशोक सामंत ने दिया.