सीता कल्याणम के तहत गूंजे कर्नाटक शैली के भजन (फोटो आयी होगी)

मद्रासी सम्मेलनी में हो रहा है आयोजनआज होंगे सीता कल्याणम् का अनुष्ठान जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित मद्रासी सम्मेलनी में शनिवार को दो दिवसीय सीता कल्याणम् महोत्सव की शुरुआत हुई. राम नवमी के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे उक्त अनुष्ठानों के तहत शनिवार संध्या समय सम्मेलनी के सभागार में भजनों का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस आयोजन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 11:03 PM

मद्रासी सम्मेलनी में हो रहा है आयोजनआज होंगे सीता कल्याणम् का अनुष्ठान जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित मद्रासी सम्मेलनी में शनिवार को दो दिवसीय सीता कल्याणम् महोत्सव की शुरुआत हुई. राम नवमी के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे उक्त अनुष्ठानों के तहत शनिवार संध्या समय सम्मेलनी के सभागार में भजनों का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस आयोजन में चेन्नई से आये डॉ गणेश ने कर्नाटक शैली में भजन प्रस्तुत किये. पेशे से चिकित्सक डॉ गणेश प्रोफेशनल सिंगर हैं, किन्तु इससे प्राप्त धन का उपयोग वे गरीब ब्राह्मणों, पुरोहितों पर खर्च करते हैं, जबकि चिकित्सक के रूप मंे अर्जित धन से ही अपना परिवार चलाते हैं. उनके साथ चेन्नई से आयी उनकी पूरी मंडली ने रात्रि लगभग 10:30 बजे तक एक के बाद एक भजन प्रस्तुत किये जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा. आयोजन के तहत कल सीता कल्याणम् का आयोजन किया जायेगा, जिसकी विधि प्रात: 8:30 बजे से आरंभ होगी. पूजा अपराह्न 12:00 बजे के बाद तक चलने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version