कॅरियर टिप्स – वेब एड डिजायनिंग से घर बैठे कमांए पैसे (असंपादित)
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरजब पार्ट टाइम कोर्स से ही अच्छी जॉब मिल सकती है तो महंगे कोर्सेज को करने की क्या जरूरत? वैसे भी कॅरियर का सेलेक्शन इंटरेस्ट के हिसाब से होना चाहिए. एनिमेशन एक बहुत ही वास्ट फील्ड है और ये एक बहुत ही वर्सेटाइल कोर्स है. एनिमेशन में कई कोर होती हैं. जिनमें आप अलग-अलग […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरजब पार्ट टाइम कोर्स से ही अच्छी जॉब मिल सकती है तो महंगे कोर्सेज को करने की क्या जरूरत? वैसे भी कॅरियर का सेलेक्शन इंटरेस्ट के हिसाब से होना चाहिए. एनिमेशन एक बहुत ही वास्ट फील्ड है और ये एक बहुत ही वर्सेटाइल कोर्स है. एनिमेशन में कई कोर होती हैं. जिनमें आप अलग-अलग सेक्टर में फ्यूचर बना सकते हैं. इन दिनों न्यू मीडिया को स्कोप काफी तेजी से बढ़ रहा है. न्यू मीडिया को डेवलप करने में सबसे बड़ा रोल एनिमेटर का होता है. एनिमेशन की ही एक कोर होती है वेब डिजायनिंग. जिसके तहत आपको वेबसाइट डिजायनिंग और वेबसाइट्स के लिए एड डिजायनिंग सिखाई जाती है. ये सॉफ्टवेयर डिजायनिंग जैसे एडोब फोटोशॉप, कोरल ड्रा आदि ये कुछ डिफ्रेंट होता है. और इसके टूल्स भी अलग होते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी वेबसाइट के लिए एड डिजायनर बन सकते हैं. और सबसे बड़ी खास बात तो ये है कि इस जॉब को आप एक पार्ट टाइम जॉब के रूप में भी कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप घर बैठे ही एड डिजायन कर सकते हैं और घर बैठे ही वेबसाइट पर एड को पोस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी कंपनी के लिए भी एड डिजायनर बन सकते हैं. गर्ल्स के लिए तो ये काफी बेहतरीन जॉब हो सकती है. नाम – तनुप्रियाप्रोफेशन – वेब एड डिजायनर