स्वाइन फ्लू : डॉक्टरों के लिए आया वैक्सीन
जमशेदपुर: स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी व सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों व डॉक्टरों को स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए स्वाइन फ्लू का टीका लगाने का निर्णय लिया है. इसके लिए शनिवार को रांची से 50 स्वाइन फ्लू के टीके जमशेदपुर भेजे गये. जल्द ही सभी कर्मचारियों को टीके दिये जायेंगे. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉक्टर […]
जमशेदपुर: स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी व सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों व डॉक्टरों को स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए स्वाइन फ्लू का टीका लगाने का निर्णय लिया है. इसके लिए शनिवार को रांची से 50 स्वाइन फ्लू के टीके जमशेदपुर भेजे गये. जल्द ही सभी कर्मचारियों को टीके दिये जायेंगे.
जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने बताया कि इसमें सबसे पहले स्वाइन फ्लू के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ व पदाधिकारियों को टीका लगाया जायेगा. ताकि, उनको स्वाइन फ्लू से बचाया जा सके. इसके बाद अन्य लोगों को टीका लगेगा, इसके लिए और टीके मंगाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोल्हान में स्वाइन फ्लू की दवा काफी मात्र में उपलब्ध है.